ऑब्जेक्ट साप्ताहिक ***** प्रत्येक गुरूवार को प्रकाशित एवं प्रसारित ***** सटीक राजनैतिक विश्लेषण, लोकहित के समाचार, जनसंघर्ष का प्रहरी

खरतरगच्छाधिपति ने संघों और साधु-साध्वियों को जारी किये दिशा-निर्देश!

मेवानगर/बालोतरा (ओएनएस) श्वेताम्बर जैन समुदाय के एक प्रमुख घटक खरतरगच्छ के गच्छाधिपति आचार्य जिन कैलाश सागर सूरिश्वर ने समाज में धार्मिक एवं सामाजिक अनुशासन की पालना के क्रम में सभी खरतरगच्छ संघों और साधु-साध्वी मण्डल को निर्देशित किया है कि वे चार्तुमास, छोटी-बडी दीक्षा, प्रतिष्ठा, उपध्यान आदि के लिये कार्यक्रम निर्धारित करने से पहिले खरतरगच्छाधिपति से आदेश प्राप्त करें।
अपने दिशानिर्देशों में उन्होंने अपेक्षा की है कि सभी खरतरगच्छ संघ और साधु-साध्वी मण्डल अनुशासन के मद्देनजर उनके इन निर्देशों का विनय-विवेक का परिचय देते हुए पालना कर जिन शासन की शोभा बढ़ायेंगे। उन्होंने सभी साधु-साध्वियों से यह भी अपेक्षा की है कि खरतरगच्छ से सम्बन्धित किसी भी विषय में किसी के द्वारा कोई भी सुझाव या अभिप्राय उनसे मांगे जाते हैं तो वे खरतरगच्छाधिपति से परामर्श कर ही अपने सुझाव सम्बन्धितों को भेजें।
उन्होंने आगे निर्देशित किया है कि जब साधु-साध्वियों के चार्तुमास स्थल का अंतिम निर्णय हो जाता है तब चार्तुमास स्थल का पूरा पता पिनकोड़ सहित, जिला एवं प्रांत तथा प्रबन्धकीय फोन नम्बर एवं अन्य जानकारियां गच्छाधिपति को भिजवायें।
उन्होंने आगे स्पष्ट निर्देशित किया है कि सभी संघों और साधु-साध्वियों को इन निर्देशों का पालन करना है। उन्होंने अपने निर्देश में यह भी स्पष्ट किया है कि जो संघ और साधु-साध्वी खरतरगच्छाधिपति से आज्ञा प्राप्त करना चाहेंगे उन्ही को आज्ञा प्रदान की जायेगी।
खरतरगच्छ जन चेतना मंच के प्रमुख्य कार्यकारी कार्यकर्ता हीराचंद जैन ने श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ समुदाय के खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिन कैलाश सागर सूरिश्वर द्वारा जारी किये गये निर्देशों का स्वागत करते हुए सभी खरतरगच्छ संघों एवं साधु-साध्वियों से गच्छाधिपति के आदेशों की पालना का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि खरतरगच्छाधिपति द्वारा जारी निर्देश वृहत्तर खरतगच्छ एकता एवं समाज में अनुशासन कायम रखने की दिशा में एक अहम कदम है और खरतरगच्छ आम्नाय के साधु-साध्वियों, संघों और समाज बंधुओं को हार्दिक रूप से इसकी पालना करना चाहिये। उन्होंने आगे बताया कि खरतरगच्छ जन चेतना मंच समाज में वृहत्तर एकता और अनुशासन कायम करवाने के लिये जन जागरण अभियान चला रहा है और मंच खरतरगच्छ समुदाय के मुखिया द्वारा जारी आदेश का हार्दिक स्वागत करता है।

OBJECT WEEKLY TOOLBAR

 
मुख्‍य पृष्‍ठ | सरदारशहर संस्‍करण | जयपुर संस्‍करण | राज्‍य समाचार | देश समाचार | विडियो | विज्ञापन दर | सम्‍पर्क