ऑब्जेक्ट साप्ताहिक ***** प्रत्येक गुरूवार को प्रकाशित एवं प्रसारित ***** सटीक राजनैतिक विश्लेषण, लोकहित के समाचार, जनसंघर्ष का प्रहरी

अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने से जैन समुदाय का होगा विकास-मनमोहन सिंह

नई दिल्ली/जयपुर (ओएनएस) जैन समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय की सूची में शामिल करने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद उनका तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि जैन समुदाय लंबे समय से राष्ट्र्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक का दर्जा दिये जाने कि मांग कर रहा था और जैन समुदाय 'खुश हैं कि उसे यह दर्जा मिल गया है। इस निर्णय से जैन समुदाय को तेजी से विकास करने में सहयोग मिलेगा।Ó प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण, उनमें सुरक्षा की भावना भरने के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि वे तेज गति से विकास कर सकें।Ó जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने से जैन समुदाय अपने अद्वितीय एवं मुख्य संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में सक्षम हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने के बाद जैन समुदाय को उनकी संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिये आवश्यक संवैधानिक सहयोग मिलना सुनिश्चित हो गया है।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान ने कहा कि जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग सरकार के पास काफी समय से लंबित थी और 'मैं खुश हूं कि यह मांग मेरे कार्यकाल में पूरी हुई! खरतरगच्छ जन चेतना मंच ने केंद्र सरकार द्वारा जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का संवैधानिक दर्जा दिये जाने पर प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के.रहमान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्व की तरह ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में जैन प्रतिनिधी की नियुक्ति तत्काल करने की मांग की है। साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से भी मांग की है कि राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग में तत्काल प्रभाव से जैन प्रतिनिधी की नियुक्ति की जाये। ज्ञातव्य रहे कि खरतरगच्छ जन चेतना मंच जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का संवैधानिक दर्जा दिलवाने के लिये अपने प्रमुख कार्यकारी कार्यकर्ता हीराचंद जैन के नेतृत्व में पिछले लम्बे समय से संघर्षरत है।
खरतरगच्छ जन चेतना मंच के प्रमुख कार्यकारी कार्यकर्ता हीराचंद जैन ने राज्य की वसुन्धरा राजे सरकार से स्पष्ट शब्दों में मांग की है कि उदयपुर जिले के ऋषभदेव में स्थित केसरिया नाथ मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी को तत्काल हटाया जाये और उसके स्थान पर जैन समुदाय के किसी वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को इस जैन धार्मिक तीर्थ में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया जाये।

OBJECT WEEKLY TOOLBAR

 
मुख्‍य पृष्‍ठ | सरदारशहर संस्‍करण | जयपुर संस्‍करण | राज्‍य समाचार | देश समाचार | विडियो | विज्ञापन दर | सम्‍पर्क