ऑब्जेक्ट साप्ताहिक ***** प्रत्येक गुरूवार को प्रकाशित एवं प्रसारित ***** सटीक राजनैतिक विश्लेषण, लोकहित के समाचार, जनसंघर्ष का प्रहरी

नगर निगम में अवैध कॉमर्शियल काम्प्लेक्स निर्माण में मदद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगा फारवर्ड ब्लाक!

जयपुर (ओएनएस) जयपुर नगर निगम के हवामहल जोन पूर्व के कुछ अफसरों और कारिंदों ने भू-माफियाओं से सांठगांठ कर जोन आयुक्त इंद्रजीत सिंह पर दबाव बना कर अपने चहेतों को बेजा फायदा पहुंचाने की गैरजुम्मेदारान जुगत बैठाने की मुहिम शुरू कर दी है और दबाव बनाया जा रहा है कि जोन आयुक्त अवैध निर्माणों के खिलाफ केवल उनके मनचाहे तरीके से ही कार्यवाही करें। नगर निगम के हवामहल जोन पूर्व के एक अफसर और भवन निर्माण शाखा तथा रेकार्ड शाखा के कारिंदों ने जोन में भूमाफियाओं, बिल्डर माफियाओं और कुछ बाहरी तत्वों के साथ मिल कर जोन आयुक्त का अन्यन्त्र तबादला करवाने की नौटंकी भी शुरू की है, जबकि आयुक्त को जोन में आये जुम्मा-जुम्मा कुछ ही महिने हुए हैं। लेकिन ये कारिंदे बरसों से यहां जमें मलाई चाट रहे हैं!
ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने आरोप लगाया है कि जोन में बैठे भ्रष्ट कारिंदों ने, जोन की चौकडी घाटगेट के पुरानी कोतवाली का रास्ता स्थित भवन संख्या 4255 में जो सील लगाई थी उसके नदारत होने की जानकारी अपने आयुक्त को नहीं दी और यहां बनाई गई गैरकानूनी रूप से इजाजत के विपरीत अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को ध्वस्त करने के लिये जानबूझ कर नोटशीट नहीं चलाई। इस ही तरह भवन म्युनिसिपल संख्या 4269, पुरानी कोतवाली का रास्ता में सील करने की कार्यवाही को सही ढंग से अन्जाम नहीं दिया! उसके एक दरवाजे पर सील ही नहीं लगाई। नतीजन निर्माण कार्य बदस्तुर चालू है। दोनों ही मामलों में भवन निर्माण शाखा के अफसरों एवं कारिंदों को हकीकत की जानकारी होते हुए भी जोन आयुक्त की जानकारी में लाकर कार्यवाही नहीं करवाना साफ दर्शाता है कि दाल में कुछ काला है! यह भी हो सकता है कि पूरी ही दाल काली निकले।
फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने साफ-साफ आरोप लगाया है कि रेकार्ड शाखा और भवन निर्माण शाखा के अफसर और कारिंदे चौकडी घाटगेट के मनीराम की कोठी और पुरानी कोतवाली के रास्ते के जंक्शन के पास मकान नम्बर 4418 में राजेश डागा/शांति डागा द्वारा अवैध बिना इजाजत कॉमर्शियल काम्प्लेक्स निर्माण को हर हाल में बचाने की जुगत बैठा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस हेतु पत्रावली में गैरजुम्मेदारान तरीके से इंद्राज किये जा रहे हैं। अब हवामहल जोन पूर्व के अफसरों और कारिंदों से यह साफ-साफ जवाब-तलब किया जाना चाहिये कि जोन के आधीन क्षेत्र चौकडी घाटगेट में पुरानी कोतवाली का रास्ता में भवन म्युनिसिपल संख्या 4255 की सील कैसे टूटी, इस ही तरह भवन संख्या 4269 में मुख्य गेट की सील क्यों नहीं लगाई? अगर लगाई थी तो सील कैसे टूट गई। इन टूटी हुई सीलों के बारे में उन्होंने अपने आयुक्त हवामहल जोन पूर्व को स्पष्ट नोटशीट पर क्यों नहीं बताया? और सील तोडऩे वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं करवाई? तथा भवन म्युनिसिपल संख्या 4269 में निर्माण कार्य कैसे चालू है? जबकि उसको सील किया गया है? तथा भवन संख्या 4418 को सीज क्यों नहीं किया जा रहा है?
सवाल यह भी उठता है कि जोन स्तर पर कोताही बरतने वाले भवन निर्माण शाखा के कनिष्ठ अभियन्ता, गजधर और सहायक सर्वेयर के खिलाफ क्यों अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है?
फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर इन अवैध कॉमर्शियल काम्प्लेक्सों को प्रश्रय देने वाले जोन के कनिष्ठ अभियन्ता, गजधर और सहायक सर्वेयर के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो प्रकरणों की विस्तृत शिकायत निदेशक स्वायत्त शासन विभाग, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग, डिर्पामेंट ऑफ पर्सनल (डीओपी), मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी के सदस्यों और लोकायुक्त को की जाकर दोषी अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जायेगी।

OBJECT WEEKLY TOOLBAR

 
मुख्‍य पृष्‍ठ | सरदारशहर संस्‍करण | जयपुर संस्‍करण | राज्‍य समाचार | देश समाचार | विडियो | विज्ञापन दर | सम्‍पर्क